Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Global Market से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख

News Desk | 11:59 AM, Fri May 03, 2024

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. लगातार दो सत्रों तक गिरावट का सामना करने के बाद अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान जोश में नजर आए. इस जोश के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज शानदार तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती नजर आ रही है.


टेक शेरों में आई तेजी के कारण पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में तेजी का माहौल बना रहा. डाउ जॉन्स पिछले सत्र के दौरान 322 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,064.20 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 130.65 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछल कर 15,736.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 422.12 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,459.15 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान दबाव का माहौल नजर आया. पूरे दिन दबाव के बीच कारोबार करने के बाद यूरोपीय बाजार के सूचकांक मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,172.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत का गोता लगा कर 7,914.65 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत टूट कर 17,896.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


एशियाई बाजार में अभी आज मजबूती का माहौल नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज और चीन में छुट्टी होने की वजह से आज निक्केई इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं हो रहा है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 108.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,892 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत उछल कर 3,307.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया है.


हैंग सेंग इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 206.66 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,413.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 149.18 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,371.62 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,689.51 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,369.35 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,129.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add

वीडियो

google-add
google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add