Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

ताइवान में फिर कांपी धरती, 6 घंटे में भूकंप के 80 झटके, , जानिए रिएक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता?

News Desk | 10:15 AM, Tue Apr 23, 2024

ताइपे/टोक्यो: ताइवान में सोमवार शाम 5 बजे से देररात 12 बजे तक 80 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 6.3 तीव्रता का भूकंप रहा, जो भारतीय समय के अनुसार रात करीब 12 बजे आया.


मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी काउंटी हुलिएन में धरती से 5.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में कई इमारतें झुक गईं हैं. जापान, चीन और फिलिपींस में भी हल्के झटके महसूस किये गए. फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.


इससे पहले इसी माह 3 अप्रैल को ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. तब से अब तक ताइवान में सैकड़ों झटके महसूस किए हैं. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि काउंटी हुलिएन में 3 अप्रैल को आए भूंकप में क्षतिग्रस्त हुआ होटल ताजा झटकों के कारण थोड़ा और झुक गया है.
ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर बसा देश है, जो भूकंप के लिहाज से सेंसिटिव माना जाता है. 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे.


सभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

वीडियो

google-add
google-add