Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...

ताजा खबर

Loading...
  • T20 World Cup 2024: उसेन बोल्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने टी20 विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर किया घोषित 


    नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ओलंपिक दिग्गज उसेन बोल्ट को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है, जो 1-29 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा.


    बोल्ट ने रियो ओलंपिक खेल 2016 में इतिहास रचा जब उन्होंने लगातार तीन तीन स्वर्ण पदक हासिल किया. दुनिया भर में स्टारडम की उनकी यात्रा 2008 में बीजिंग में ओलंपिक खेलों में शुरू हुई, जहां उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर, सभी विश्व रिकॉर्ड समय में जीते.


    बोल्ट के पास वर्तमान में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड हैं. उनका पहला विश्व रिकॉर्ड 2008 में 100 मीटर में था जब उन्होंने न्यूयॉर्क में 9.72 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने बीजिंग में 2008 ओलंपिक खेलों में इसे घटाकर 9.69 सेकेंड और फिर बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में इसे घटाकर 9.58 सेकेंड कर दिया.


    एक एंबेसडर के रूप में, बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह प्रतिष्ठित कलाकारों सीन पॉल और केस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक संगीत वीडियो के रिलीज में एक कैमियो उपस्थिति के साथ होगी. आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप मैचों में भी भाग लेंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर खेल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे.


    बोल्ट ने अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए आईसीसी के हवाले से कहा, "मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं. मैं कैरेबियन से आता हूं जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा एक विशेष स्थान रखा है. मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज मैचों में भाग लेने और विश्व स्तर पर क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.


    उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मैं निश्चित रूप से विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है. यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है और टी20 विश्व कप के लिए हम जो ऊर्जा लाएंगे वह 2028 में एलए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा अवसर है.”


    आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "बोल्ट एक वैश्विक आइकन हैं, हम प्रशंसकों की नई पीढ़ी के साथ जुड़ने के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक एंबेसडर के रूप में उन्हें शामिल करके रोमांचित हैं. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून है. उनकी विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धियों और ऊर्जावान व्यक्तित्व के साथ, वह विश्व कप में एक और रोमांचक तत्व जोड़ देंगे.”


    साभार- हिन्दुस्थान समाचार



    News Desk | 10:19 AM, Thu Apr 25, 2024

  • आईपीएल 2024ः सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से हराया

    नई दिल्ली: आईपीएल के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को 25 रन से हरा दिया है. हैदराबाद ने इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी. हालांकि आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक ने साहसिक पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. जबकि विजयी टीम हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 102 रन बनाए.


    आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन बनाए. हैदराबाद ने आईपीएल के इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन इस मैच के कुछ ही दिन बाद उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 52 रन देकर दो विकेट लिए.


    जवाब में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिशी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी. आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी. दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए.


    कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है. वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है. हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


    साभार- हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 10:10 AM, Tue Apr 16, 2024

  • बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: चीन ने महिला एकल का खिताब किया सुनिश्चित

    निंगबो: चीन ने शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अपने चार शटलरों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर महिला एकल का स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया.


    पांचवीं वरीयता प्राप्त हे बिंगजियाओ ने शीर्ष वरीय दक्षिण कोरिया की एन से-यंग पर 21-17, 21-18 से कड़ी जीत दर्ज की. उनका अगला मुकाबला हमवतन वांग झीयी से होगा, जिन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद जापान की अया ओहोरी को 15-21, 21-12, 21-11 से हराया.


    अन्य महिला एकल सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई का मुकाबला हान यू से होगा. दूसरी वरीयता प्राप्त चेन ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 21-16, 21-19 से हराया, जबकि हान ने जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत हासिल की.


    पुरुष एकल में शीर्ष वरीय चीन के शी युकी ने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न के खिलाफ सीधे गेम में जीत हासिल की. एक अन्य चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग ने गत चैंपियन इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 21-9, 21-10 से हराया.


    पुरुष युगल में, चीन के लियू युचेन/ओउ ज़ुआनी मलेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त आरोन चिया/सोह वूई यिक से 21-14, 21-15 से हार गए. हालांकि हार के बावजूद चीनी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया. चीनी ताइपे के ली यांग/वांग ची-लिन के मलेशिया के गोह सेज़ फ़ेई/नूर इज्जुद्दीन से 19-21, 21-19, 21-19 से हार गए, जिसके बाद चीनी जोड़ी के योग्यता की पुष्टि हो गई.


    महिला युगल में, चीनी जोड़ी चेन किंगचेन/जिया यिफ़ान ने जापान की रेना मियाउरा/अयाको सकुरमोटो को 21-10, 18-21, 21-19 से हराया.


    मिश्रित युगल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के झेंग सिवेई/हुआंग याकियोंग ने भी हांगकांग के तांग चुन-मैन/त्से यिंग-सुएट को 21-11, 22-20 से हराकर शनिवार के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


    साभार- हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 10:14 AM, Sat Apr 13, 2024

  • शुभमन गिल ने की राशिद खान की तारीफ, कहा- वह अपने दम पर खेल खत्म करना पसंद करते हैं

    जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद, गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने राशिद खान की प्रतिस्पर्धात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने दम पर खेल खत्म करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि जीटी ने खेल को गहराई तक पहुंचाया और आखिरी गेंद तक कभी उम्मीद नहीं खोई.


    शुभमान गिल के शानदार अर्धशतक और राहुल तेवतिया और राशिद खान की शानदार फिनिशिंग से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई.
    मैच खत्म होने के बाद गिल ने कहा, "हम तीन ओवरों में 45 रन का लक्ष्य रख रहे थे और यह काफी हद तक प्राप्त करने योग्य है, और यही मानसिकता थी. गणितीय रूप से, यह ऐसा है जैसे दोनों बल्लेबाजों को 9 गेंदों में 22 रन बनाने की जरूरत है, और यदि बल्लेबाजों में से एक भी तेज खेलता है, तो यह दो-तीन गेंद पहले ही खत्म हो जाएगा."


    अपने आउट होने और राशिद-तेवतिया की फिनिशिंग को लेकर गिल ने कहा, "मुझे गेम खत्म करना अच्छा लगता लेकिन जिस तरह से राशिद भाई और राहुल भाई ने गेम खत्म किया उससे बहुत खुश हूं. पिछले गेम में भी हम 50 प्रतिशत से ज्यादा हावी थे लेकिन आखिरी में लड़खड़ा गए. आखिरी गेंद पर गेम जीतना एक अद्भुत अहसास है. राशिद एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप हमेशा अपनी टीम में चाहते हैं."


    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए.


    जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की. गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, राजस्थान की ओर से आवेश खान यह ओवर लेकर आए. आखिरी ओवर के ड्रामे में राशिद ने ओवर की पहली 3 गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने एक रन लिया जिससे जीटी को अंतिम 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे. इसके बाद तेवतिया ने आवेश को मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर से मारा और तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. अंतिम गेंद पर जीटी को 2 रन चाहिए थे, राशिद ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया और टीम को जीत दिला दी. राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली.


    साभार- हिन्दुस्थान समाचार


    News Desk | 10:22 AM, Thu Apr 11, 2024

खेल खास

  • एशियन गेम्‍स 2023: भारतीय खिलाड़ी ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

    चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 13वें दिन कुश्ती में सोनम ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। उन्होंने चीन की लॉन्ग जिया को  को 7-5 से हराकर पदक अपने नाम किया है.  इससे पहले भारतीय तिकड़ी अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को तीरंदाजी में 6-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता है.  भारत ने सेपाकटाकरॉ (महिला रेगू) में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. भारतीय खिलाड़ी अतनु दास, धीरज बोम्‍मादेवरा और तुषार प्रभाकर ने पुरुष रिकर्व टीम में सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया है।यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 91वां पदक है.इनमें 21 स्वर्ण, 33 रजत और 37 कांस्य पदक शामिल हैं.


    News Desk | 15:28 PM, Fri Oct 06, 2023

  • एशियन गेम्‍स 2023: भारत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक



    चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान सनील कुमार ने फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया है. भारत के सुनील कुमार ने पुरुषों के ग्रीको-रोमन 87 किग्रा कांस्य पदक मैच में किर्गिस्तान के अताबेक अजीसबेकोव को हराया है.


    इससे पूर्व भारत को मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. ज्‍योति वर्मा और ओजस डियोटेल की भारतीय जोड़ी ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में एक अंक के अंतर से हराकर गोल्‍ड मेडल जीता है. भारत की अनहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने स्क्वैश में ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया है. भारत की प्रवीण हुड्डा ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ भारत की मेडल संख्या कुल 75 हो गई है. इनमें 16 स्वर्ण, 27 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं.


    News Desk | 17:58 PM, Wed Oct 04, 2023

एथलेटिक्स

  • एशियन गेम्‍स 2023: भारतीय हॉकी टीम ने बनाई फाइनल में जगह



    चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया है. अब भारतीय टीम फाइनल में गोल्ड के लिए लड़ाई लड़ेगी. लेकिन आज की जीत के बाद हॉकी टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है.  


    भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई किया था. पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. भारत की ओर से हार्दिक सिंह (पांचवां मिनट) , मनदीप सिंह (11वां मिनट) और ललित उपाध्याय (15वां) ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिए थे.


    दूसरे क्वार्टर में  कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी. भारतीयों ने पलटवार पर 24वें मिनट में बढत बनाई जब अमित रोहिदास ने गोल दागा. इस बीच कोरिया के लिये जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी.  भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में चीन या जापान से होगा.


    News Desk | 16:38 PM, Wed Oct 04, 2023

  • एशियन गेम्‍स 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हराया



    एशियाई खेलों के हॉकी स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हरा दिया है। भारत को पूल में लगातार पांचवीं जीत मिली है। वह अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। इस जीत के साथ ही वह पूल-ए में शीर्ष स्थान पर रहा है। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में तीन अक्तूबर को उतरेगी। वहां उसका मुकाबला मेजबान चीन से हो सकता है। भारत ने अब तक 58 गोल किए हैं और उसके खिलाफ सिर्फ पांच गोल हुए हैं।


    इसे पूर्व एशियाई खेलों में पुरुष और महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले  ब्रॉन्‍ज मेडल जीते है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को महिला टेबल टेनिस में  नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्‍त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में इन दोनों ने ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल कर लिया है.  इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 56 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं

    News Desk | 17:36 PM, Mon Oct 02, 2023

  • एशियन गेम्‍स 2023:  भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को दी करारी शिकस्त 


    भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के अपने पहले ही मुकाबले में कमाल कर दिखाया। दरअसल, भारत ने 13-0 से सिंगापुर के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने आज खेले गए अपने पूल ए मैच में इस जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत के लिए संगीता कुमारी ने तीन, नवनीत कौर ने दो, दीपिका, सुशीला चानू, उदिता, नेहा, दीप ग्रेस इक्का, सलीमा टेटे, वंदना कटारिया और मोनिका ने 1-1 गोल किया। तो वहीं अब भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को मलेशिया से होगा।

    News Desk | 14:59 PM, Wed Sep 27, 2023

  • ऐशीयन गेम्स 2023: भारतीय हॅाकी टीम ने सिंगापुर को 16/1 से दी मा

    भारतीय पुरूष  हॅाकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर एशियाई खेलों में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर को 16 /1 से हराया. पहले मैच में उजबेकिस्तान को 16 / 0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत ने चार (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने तीन (12वां, 30वां और 51वां) , वरूण कुमार ने दो (55वें मिनट में), अभिषेक ने दो (51वां और 52वां ) वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल मारे.


    सिंगापुर के लिये एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा. तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है. भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान के साथ खेलना है. 

    News Desk | 10:36 AM, Tue Sep 26, 2023