Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
upload

भारतीय राजनीति

वायरल वीडियो पर स्वाति मालीवाल का रिएक्शन आया सामने, केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली के सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर मालीवाल ने अपने सोश्ल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा कि “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.” मालीवाल ने आगे लिखा, “अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा.” उन्होंने कहा, “जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.”



वीडियो में क्या है?



आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर सोफे पर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी खड़े हैं और उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वह विभव पर गुस्सा होते हुए कहती हैं, “आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी…. आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी… मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले… जो होगा यहीं होगा… मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी…”


वीडियो में कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर स्वाति कहती हैं, “मैंने अभी 112 पर कॉल कर दिया है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं.” इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी? स्वाति कहती हैं, “नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी.” कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, “फेंक दो उठाकर… आप फेंक दो… ये गंजा साला…”

News Desk | 16:32 PM, Fri May 17, 2024

आपका एक एक वोट बनाएगा केंद्र में मजबूत मोदी सरकार: कंगना

कुल्लू: मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं को उनके पाकिस्तान समर्थित बयान को लेकर तीखा हमला किया है. आनी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि वे कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अरे भाई, नहीं पहनी हैं तो हम पहना देंगे. पाकिस्तान को आटा चाहिए, बिजली चाहिए, हमें क्या पता उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. देश कांग्रेस नेतृत्व वाली अस्थिर व कमजोर सरकार नहीं चाहता. देश का प्रधानमंत्री डरपोक नहीं चाहिए. ये लोग इतने डरे हैं कि इन्हें सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है.


रनौत ने कि कहा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने था कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है और उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का भी एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वर्ना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.


कंगना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता दलित, महादलित, आदिवासी के आरक्षण को उनसे लेकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. यह देश ऐसी हरकत नहीं चलने देगा. पीएम मोदी जान की बाजी लगा देंगें, ना संविधान में हाथ लगाने देंगे ना आरक्षण छीनने देंगे. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे.


उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. कांग्रेस का किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया तो उसका वोट बेकार जाना तय है.


हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:46 PM, Fri May 17, 2024

स्वाती मालिवाल मामले में यूपी के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, केजरीवाल से की इस्तीफे की मांग


आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर केजरीवाल के पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट की गई थी जिसपर अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टिप्पणी की है. उन्होंने एक बयान में कहा कि इस मामले में केवल विभव कुमार ही नहीं, बल्कि खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी दोषी हैं.


उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, पुलिस ने पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआ दर्ज कर दी है, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसी घटना के दोषी के साथ कैसे घूम रहे हैं. इस तरह के लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाना चाहिए.


अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद थे, अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं और उन्हें 2 जून को जेल वापस लौटना है. लेकिन जिस तरह से उनके घर पर एक महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार हुआ,उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.


गौरतलब है कि केजरीवाल इन दिनों लखनऊ दौरे पर हैं और उनके साथ विभव कुमार भी मौजूद हैं। वहीं, गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को टाल दिया.


उधर कई दिनों बाद गुरुवार को स्वाती मालिवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि विभव ने उन्हें थप्पड़ और लात भी मारी. उन्होंने ये भी बताया कि मैंने पुलिस को अपना लिखित स्टेटमेंट दे दिया है.


News Desk | 12:48 PM, Fri May 17, 2024

स्वाति मालीवाल मामले में BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, केजरीवाल से की त्यागपत्र की मांग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस प्रकरण में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने आवाज बुलंद की. भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास (6 फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस) के पास चूड़ियां लेकर पहुंचीं और प्रदर्शन किया. वह केजरीवाल के आवास पर पहुंचना चाहती थीं मगर पुलिस ने उन्हें कुछ पहले रोक दिया.


आप सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हैं. उनके साथ हुई मारपीट पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की है. उल्लेखनीय है कि मालीवाल के बयान लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात एफआईआर दर्ज की है. मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उनके साथ बुरा हुआ है और उन्होंने पुलिस को सभी जानकारी दे दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियों ने केजरीवाल पर विभव को बचाने का आरोप लगाया है. महिला मोर्चा की सदस्यों ने कहा कि केजरीवाल महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं. उनके आवास पर महिला सांसद के साथ मारपीट होती है और वह चुप्पी साधे हुए हैं. उन्हें अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.


हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:33 AM, Fri May 17, 2024

लोकसभा चुनाव इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार मोदी के बीच: राजीव भारद्वाज

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे. 370 निरस्त होने के बाद कश्मीर में शांति है, पाक के कब्जे वाला कश्मीर अब आजादी के नारों और विरोध प्रदर्शनों से गूंज रहा है. यह चुनाव इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार राजनेता मोदी के बीच चयन करने का चुनाव है.


राजीव भारद्वाज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए साफ-साफ कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब आजादी के नारों और विरोध प्रदर्शनों से गूंज रहा है.


उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं. पहले आजादी के नारे जगह जगह सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले वहां पत्थर फेंके जाते थे अब पीओके में पथराव हो रहा है.


पीओके पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा कि मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे.


राजीव ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार राजनेता नरेंद्र मोदी के बीच चयन करने का चुनाव है. नरेंद्र मोदी के वर्षों मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री होने के बावजूद कभी भी उनके खिलाफ एक पैसे के भ्रष्टाचार भी आरोप नहीं लगा.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:10 AM, Fri May 17, 2024

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: के. कविता की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस जारी, इस दिन होगी सुनवाई


नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने 24 मई को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.


कविता ने सीबीआई के मामले में जमानत याचिका दायर की है. कविता ईडी की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई दोनों के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के मामले में कविता की हाई कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका लंबित है. ईडी के मामले में 10 मई को हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था. ईडी के मामले में दायर जमानत याचिका पर हाई कोर्ट अगली सुनवाई 24 मई को ही करेगा.


राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 मई को कविता की ईडी और सीबीआई के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. उसके बाद कविता को सीबीआई ने भी 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाले में के कविता भी साजिश में शामिल थीं. इसके पहले कविता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थीं.


ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो बार समन भेजा था, लेकिन कविता इसे नजरअंदाज करके पेश नहीं हुईं, जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कविता भी साजिश में शामिल थीं.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 16:03 PM, Thu May 16, 2024

upload
upload

आजमगढ़ में पीएम मोदी, बोले- कोई माई का लाल CAA को खत्म नहीं कर सकता

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में भाजपा सांसद व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई माई का लाल सीएए को खत्म नहीं कर सकता.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाया. पूरे देश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया. इंडी गठबंधन वाले कहते हैं जिस दिन मोदी जायेगा यह सीएए भी जायेगा. देश का हर नागरिक जान गया है कि वोट बैंक की राजनीति कर हिन्दू मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का चोला पहनरखा था. आपकी सच्चाई बाहर नहीं आ रही थी लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है. आपने देश को 7 दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था.


इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह फंस चुकी


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह फंस चुकी है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है. वोटबैंक के लिए यह लोग हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं. मोदी ने कहा भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है. इसका उदाहरण सीएए कानून है. इसके तहत शरणार्थियों को कल नागरिकता दी गई. यह वे लोग हैं जो भारत के बंटवारें में बाहर चले गये थे. इंडी गठबंधन वाले लोग महात्मा गांधी की बातों को याद नहीं रखते. महात्मा गांधी ने कहा था कि वे कभी भी भारत आ सकते हैं.


यह लोग अपनी बेटियों की इज्जत, अपना धर्म, अपनी संस्कृति व परम्परा को बचाने के लिए भारत मां के आंचल में आकर शरण ली, लेकिन कांग्रेस वालों ने इनकी सुध नहीं ली. इसमें ज्यादातर दलित व ओबीसी हैं. इसलिए इनपर वहां तो जुल्म हुआ ही वोटबैंक की राजनीति में डूबी कांग्रेस ने भी इन पर जुल्म करने में कोताही नहीं की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन पिछड़े, दलित, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं. यह लोग देश के बजट को बांटना चाहते हैं. बजट का सीधा-सीधा अल्पसंख्यक के नाम पर एलाट करना चाहते हैं. सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है. ये झूठ का सामान बेचते हैं. ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं. नरेन्द्र मोदी ने कहा भाजपा ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. सपा व राजद वाले भगवान कृष्ण को गाली देने वालों के साथ बैठते हैं.


नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं. भारत की पहचान, भारत का महात्म्य दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है. दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है. मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी. मोदी ने 370 की दीवार गिराई. पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए.


मोदी ने भाषण की शुरुआत राम-राम व पायलागी के साथ की. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर शंखध्वनि से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. जनसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ,सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उपस्थित रहे.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार


News Desk | 15:21 PM, Thu May 16, 2024

NCW ने केजरीवाल के पीए को भेजा समन, सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई कथित मारपीट का मामला अब तूल पकड़ रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजीवाल के पीए विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की ओर से समन भेजा गया है. उन पर सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का बड़ा आरोप लगा है.इस मामले में का स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है.


बता दें कि पीए विभव कुमार को गुरुवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल लखनऊ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान केजरीवाल को विभव कुमार के साथ गाड़ी में भी बैठा देखा गया था.

इस मामले में एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है. यह चिट्ठी 13 मई को लिखी गई थी. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट की मांग की है. वहीं, दिल्ली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी स्वाति मालीवाल की बिल्डिंग में पहुंचे हैं. एडिशनल सीपी स्पेशल सेल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ मालीवाल के घर पहुंचे हैं.

आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि सीएम केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.

संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.





News Desk | 14:40 PM, Thu May 16, 2024

विक्रमादित्य के समर्थन में उतरे इंडी गठबंधन के घटक दल, कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर किया बड़ा ऐलान

मंडी: लोकसभा चुनाव में अब देश भर में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच जारी घमासान अब हिमाचल प्रदेश भी शुरू हो गया है. जिसके चलते मंडी संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के घटक दलों दोनों वामदलों सीपीएम और सीपीआई तथा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, सीपीएम के राज्य सचिवालय सदस्य कुशाल भारद्वाज, सीपीआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिवालय सदस्य देशराज शर्मा, आमआदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह, सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पठानिया ने पत्रकारों से बात करते हुए विक्रमादित्य का समर्थन किया है. इस अवसर पर कांग्रेस के शशि शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दस साल के शासन में लोगों की उममीदें पूरी नहीं हुई है. चुनावी वादों को पूरा करने के बजाय मोदी सरकार चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश और चुने हुए मु यमंत्रियों को जेल में डालने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने नामांकन के दौरान अपने संबोधन में मोदी का ही गुणगान किया है.


उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर जिनका राजनीति में कद बहुत ऊंचा है, लेकिन कंगना ने उनकी भी अनदेखी की. यहीं नहीं सदर के विधायक अनिल शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता का नाम ही नहीं लिया. वहीं पर सीपीएम के कुशाल भारद्वाज ने कहा कि देश का ये चुनाव तय करेगा कि संविधान और लोकतंत्र बचेगा की नहीं. उन्होंने कहा कि दस साल के भाजपा गठबंधन के शासन में बाबा साहेब अंबेदकर के बनाए संविधान और देश के लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काला धन वापस लाने, हरभारत वासी के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए डालने ,साल में दो करोड़ नौकरियां देने, कसिानों की आय दोगुना करने सेना को मजबूत करने और सीमाओं को सुरक्षित रखने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. मगर बीते दस सालों में नोटबंदी, जीएसटी लागू करने के अलावा लॉकडाउन में करोड़ों युवाओं के रोजगार छीन लिए गए. किसानों को आंदोलन के दौरान शहादतें देनी पड़ी, उनके रास्तें कीलें गाड़ी गई, अग्रिवीर भर्ती से सेना को कमजोर करने का प्रयास किया गया. अग्रिवीर अगर डयूटी के दौरान मारा जात है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा, सैनिक को मिलने वाले कोई भी लाभी उसके परिवार को नहीं मिलेंगे.


उन्होंने कहा कि इस बार देश में इंडी गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. तीसरा कोई भी गठबंधन नहीं है. ऐसे में मंडी संसदीय सीट पर दोनों वामदलों ने कांग्रेस के उ मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है. वहीं पर सीपीआई के देशराज शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में सहमती और असहमती को बनाए रखने के बजाय खत्म करने पर तुली है. वहीं हिटलर के फासीवाद को बढ़ावा दे रही है.


उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोल बॉंड के पैसे का उपयाुग भाजपा कर रही है. जबकि कांग्रेस के खाते सील क दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही थोंप कर मित्र पूंजीमतियों को संसाधनों को लुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वामपंथी दल विक्रमादित्य के पक्ष में हैं उसी प्रकार आमआदमी पार्टी के शेर सिंह और सीटू के भूपेंद्र सिंह ने भी मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:36 PM, Thu May 16, 2024

उत्तर प्रदेश: रायबरेली में सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी के लिए किया चुनाव प्रचार, जनता से मांगे वोट


शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से राहुल गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी रायबरेली सीट से राहुल गांधी के लिए प्रचार किया था.


मुख्यमंत्री सुक्खू ने रायबरेली के शिवगढ़ और सीवान में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी विशाना साधा. सीएम आज (वीरवार) भी रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद वे देर शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे.


हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए 14 मई को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में सीएम सुक्खू ने चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कंधों पर रखा है. सीएम सुक्खू हर उम्मीदवारके नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्हेंने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है.रायबरेली से वापस लौटने पर हिमाचल में सुक्खू फिर से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे.

News Desk | 12:36 PM, Thu May 16, 2024

upload