Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Himachal: देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बने मंडी के आकाश ठाकुर

News Desk | 14:22 PM, Fri May 03, 2024

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रहने वाले आकाश ठाकुर देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए हैं. आकाश ठाकुर मूलतः सरकाघाट उपमंडल के कशमैला गांव के निवासी हैं. आकाश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीएवी मंडी से की है. इसके बाद उन्होंने वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई की और आइएमटी गाजियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. आकाश फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है.


इसके अलावा आकाश ठाकुर एक अच्छे गायक भी माने जाते हैं. उनके द्वारा गाए गीत 'मां थी तो बात थी' को यू ट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था. वह आइआइएम मुंबई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आइआइएम, आइआइटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं. इससे पहले आकाश रिलायंस ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में मुख्य पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. आकाश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फर्टिलाइजर कंपनियों में एशिया पैसिफिक, मिड्ल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं.


google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add

वीडियो

google-add
google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add