Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी ने की शिमला सीट से प्रत्याशी की घोषणा, जानिए किसको मिला टिकट

News Desk | 10:35 AM, Sat May 04, 2024

नाहन: राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी ने शिमला संसदीय क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. नाहन निवासी सुरेश कुमार को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है और अब यह पार्टी प्रदेश में चारों लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. यह घोषणा अध्यक्ष रुमोत ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में नाहन में दी.


राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अध्यक्ष सुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना सदा उन्होंने कहा कि बीते 15 माह का कांग्रेस सरकार का कार्यकाल सरकार को बचाने और भारतीय जनता पार्टी का विपक्ष में रहकर सरकार को गिराने का रहा है. प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई मुद्दा नहीं है. 4 जून को सरकार बनाने और सरकार को बचाने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है. आज प्रदेश की जनता त्रस्त है और भाजपा कांग्रेस के नेता चुनाव में मस्त है. रुमित सिंह ठाकुर नाहन में पत्रकारों से रूबरू हो रहे.


रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी लगातार जात पात और धर्म के नाम पर देश को तोड़ने दोफाड़ करने का काम कर रही है. कांग्रेस भाजपा के पास ना तो आज बेरोजगारी का मुद्दा है ना महंगाई का और ना ही भ्रष्टाचार का मुद्दा है. केवल मात्र अपने घोषणा पत्रों में भी कांग्रेस भाजपा देश को धर्म के नाम पर बांटने और वोट बटोरने का काम कर रही है.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 9 लाख युवा बेरोजगार है किसानों बागबानो के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर रही है. केंद्र में मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में जनता को ठगने का काम किया है और अब आगामी लोकसभा चुनाव व प्रदेश में 6 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर कीचड़ उछलकर लगातार जनता को भ्रमित कर बेरोजगारी महंगाई समेत अन्य जनता से जुड़े मुद्दों से किनारा कर रही है.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add
google-add