Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

President Droupadi Murmu Himachal Visit: शिमला पहुंची राष्ट्रपति, सीएम सुक्खू और राज्यपाल ने किया स्वागत

News Desk | 12:03 PM, Sat May 04, 2024

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह पहाड़ों की रानी शिमला पहुंची. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर शिमला के समीप कल्याणी हेलीपैड उतरा. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रपति की अगवानी की. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी .मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में वे छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट पहुंची.


राष्ट्रपति पांच मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी. छह मई को वह जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. इसी दिन सांय राष्ट्रपति शिमला वापस आएंगी. सात मई को राष्ट्रपति संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी तथा सांय माल रोड पर भ्रमण करेगी. इसके पश्चात वो ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगी. उसके बाद राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन होगा. राष्ट्रपति आठ मई को प्रातः शिमला से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी .


राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शिमला शहर, अनाडेल व कल्याणी हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अलावा एक हजार से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए. शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.


हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छह मई को होने जा रहे सातवें दीक्षांत समारोह में 709 उपाधियां प्रदान की जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा 30 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 18 छात्राएं और 12 छात्र शामिल हैं. 11 स्टूडेंटस को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें सात छात्राएं व चार छात्र शामिल हैं. छह स्टूडेंटस को एमफिल की उपाधि दी जाएगी. वर्ष 2019-22 यूजी तथा वर्ष 2020-22 पीजी के बीच स्नातक तथा स्नातकोत्तर के 602 स्टूडेंटस को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. नौ स्टूडेंटस को एडवांस डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे जिनमें सात छात्र और दो छात्रा शामिल होंगी. 34 स्टूडेंटस जिनमें 11 छात्राएं व 23 छात्र शामिल हैं को पीजी डिप्लोमा तथा 17 स्टूडेंटस जिनमें आठ छात्राएं व नौ छात्र शामिल हैं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.


केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति तीसरी बार शिरकत करेंगे. छह मई को सीयू के सातवें दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी, जबकि इससे पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और वर्ष 2022 तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add
google-add