Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

सिरमौर: स्कूल के पास जंगल में भीषण आग्निकांड़, 85 बच्चों को किया गया रेसक्यू

News Desk | 11:38 AM, Sat May 04, 2024

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के बागथन गांव में एक निजी स्कूल के पास जंगल में अचानक भीषण आग लग गई. जंगल की आग को स्कूल की ओर आता देख चंडीगढ़ से आए लगभग 85 बच्चे घबरा गए. आग लगने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, वन और अग्निशमन विभाग हरकत में आ गए. कड़े परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं.


सूचना के अनुसार शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ से एक अभिभावक ने जिला प्रशासन को खबर भेजी कि नाहन वन सर्किल क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. इसके चलते रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने वाले चंडीगढ़ के 85 छात्र बागथन गांव के प्लेनम स्कूल में फंस गए हैं. छात्र दहशत में हैं और उन्हें यहां से निकालने की जरूरत है. सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा, एसपी रमन कुमार मीणा और वन अरण्यपाल बसंत किरण बाबू हरकत में आए और उस सटीक स्थान का पता लगाया, जहां यह आग लगी थी.


बता दें, इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती आग को काबू करना और जिला सिरमौर में रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से आए लगभग 85 बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित बचाना था. कुछ ही समय में स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने और स्कूल में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में लग गए.


डीसी और एसपी ने इस पूरी घटना पर अपनी नजर बनाए रखी थी. ताकि कोई भी बड़ी घटना से बचा जा सके. कई घंटों के कड़े परिश्रम के बाद देर रात इस आग पर काबू पा लिया गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घचना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.


google-add
google-add
google-add

कानून

अध्यात्म

google-add

कारोबार

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add