Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

मोदी सरकार ने आम जन तक पहुंचाई योजनाएं, बेहतर हुआ जन जीवन: जयराम ठाकुर

News Desk | 10:18 AM, Sat May 04, 2024

शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम हैं. नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत की ऐतिहासिक बुलंदी का कार्यकाल होगा. मोदी के दो कार्यकाल तो विकास की एक झलक भर हैं. आगामी पाँच साल का ब्लूप्रिंट तैयार है. जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होगी. मोदी सरकार ने आम जन तक योजनाएं पहुंचाईं हैं, जिससे जनजीवन बेहतर हुआ है. जयराम ठाकुर शुक्रवार को शिमला के कोटखाई में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी पचास प्रतिशत की. इसके बाद भी पचास रुपये न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया. जिससे हिमाचल के बाग़वानों को बहुत बड़ी राहत मिली. कांग्रेस की सरकार ने बागवानो को ठगने का काम किया है. बाग़वानों को सेब के दाम तय करने की गारंटी दी लेकिन सेब बेचना भी मुश्किल हो गया है.


उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. अब तो उनके सबसे बड़े नेता का भी वही हाल है. पहले वह अमेठी से लड़ने वाले थे लेकिन उन्हें अपनी पारंपरिक सीट की जमीनी हकीकत का अंदाजा हो गया तो अपनी दूसरी पारंपरिक सीट रायबरेली चले गये. क्योंकि वह स्मृति ईरानी से फिर से हारना नहीं चाहते हैं. यह हालत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की हैं. उन्होंने कहा कि कोटखाई के लोगों ने जो मांगा वह दिया. एक ही दिन में दो-दो एसडीएम का दफ्तर कोटखाई के लोगों की सुविधा के लिए खोला. फ़ायर स्टेशन से लेकर जिस विभाग के डिवीजन की माँग की वह सब दिया.


जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में दुःख की सरकार चल रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिये. कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है. अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें. सड़कों का काम रुका पड़ा है. अस्पताल का काम रुका पड़ा है. स्कूल का काम रुका पड़ा है. हिमकेयर से इलाज रुक गया है. सहारा की पेंशन रुक गई है.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार


google-add
google-add
google-add

कानून

अध्यात्म

google-add

कारोबार

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add