Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

कुल्लू: बंजार में भाजपा पर जमकर बरसे सीएम सुक्खू, जयराम ठाकुर पर भी साधा निशाना

News Desk | 13:03 PM, Sat May 04, 2024

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने शुक्रवार को कुल्लू जिला के बंजार में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांगते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हार सामने देखकर लोकसभा चुनाव लड़ने से पीछे हट गए. उन्हें मालूम था कि पांच साल मुख्यमंत्री रहते मंडी संसदीय क्षेत्र में काम नहीं किया है, वह सिर्फ सराज तक ही सीमित रहे.


सुखविंदर सिंह ने कहा कि हाईकमान के बोलने पर पहले जयराम ने चुनाव लड़ने की हामी भर दी थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने पता चला कांग्रेस युवा व स्मार्ट चेहरे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतारने वाली है, वह पीछे हट गए. उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कहा कि मंडी से कोई सेलिब्रिटी ही जीत सकती है, इसलिए कंगना रनौत को टिकट दिला दी. कंगना को फेल करने में जयराम ठाकुर का पूरा सहयोग रहेगा. कंगना रनौत एक महीने की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश आई हैं. नेता प्रतिपक्ष जितनी मर्जी लोकेशन सेट कर लें, जितनी लोकेशन बदल लें, फ़िल्म फ्लॉप होना तय है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां टॉप का हीरो (विक्रमादित्य सिंह) है. टॉप का हीरो वह होता है जो दिन-रात जनता की सेवा में लगा रहता है. विक्रमादित्य सिंह ने आपदा में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता का भरपूर साथ दिया है. वह लोगों के दुख में साथ खड़े हुए. जेसीबी में बैठकर सड़कों को खुलवाया व वैली ब्रिज बनवाए. विक्रमादित्य ने बंजार में अनेक कार्य किये हैं, सांसद बनकर वह यहां विकास की गंगा बहाएंगे. लोकसभा चुनाव के बाद वह विक्रमादित्य सिंह के साथ फिर बंजार आएंगे और लोगों की मांगों को पूरा किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे खोल रखे थे. नौकरियां बेची जाती थीं और जयराम ठाकुर पूरे 5 साल मूकदर्शक बने रहे. भाजपा हिमाचल व महिला विरोधी है. पहले आपदा में साथ नहीं दिया, फिर महिलाओं के 1500 रुपये रुकवाने के लिए चुनाव आयोग पहुंच गए. भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम करती है. कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है, भाजपा की तरह चुनाव देखकर धन आवंटन नहीं करती. भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया, लेकिन कांग्रेस के छह विधायक खरीदकर भी जयराम सत्ता की भूख नहीं मिटा पाए. कांग्रेस के पास पैसा नहीं जनबल है. जनबल की ताकत से ही धनबल को हराएंगे.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार


google-add
google-add
google-add

कानून

अध्यात्म

google-add

कारोबार

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add