Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

कंगना को नहीं जनता के मुद्दों का ज्ञान, चार जून को लौटेंगी मुंबई: सीएम सुक्खू

News Desk | 12:46 PM, Sat May 04, 2024

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जिला चम्बा के पांगी में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार किया और मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य के पक्ष में वोट मांगे. किलाड़ में एक चुनावी जनसभा में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी से भाजपा की प्रत्याशी को जनता के मुद्दों का कोई ज्ञान नहीं है. भाजपा एक स्क्रिप्ट कंगना को दे रही है और वह अपने डायलॉग बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक फ्लॉप निर्देशक हैं और चार जून को यह फिल्म बुरी तरह से पिट जाएगी. उन्होंने कहा कि चार जून को फिल्म फ्लॉप होने के बाद कंगना वापिस मुम्बई चली जाएंगी.


सुक्खू ने कहा कि आपदा में कंगना रनौत ने प्रभावित परिवारों की कोई मदद नहीं की, जबकि फिल्म अभिनेता आमिर खान ने चुपचाप 25 लाख रूपये आपदा प्रभावितों के लिए दिए. उन्होंने कहा कि पिछली बरसात के दौरान हिमाचल प्रदेश में आई इतिहास की सबसे बड़ी आपदा के दौरान वे और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य प्रभावित क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावितों परिवारों के साथ खड़े रहे और उनकी मदद की. राज्य सरकार ने बिना केन्द्रीय सहायता के अपने सीमित संसाधनों से प्रभावित परिवारों को 4500 करोड़ रूपये का पैकेज दिया.


सुक्खू ने कहा कि दागियों ने धन के प्रभाव में आकर अपनी आत्मा को बेच दिया और कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि इन छह नेताओं ने जनता पर उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल से सत्ता हथियाना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता जनबल से इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि अब इन 6 दागी नेताओं को हराना प्रदेश के मतदाताओं की जिम्मेदारी है.


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी 10 प्रमुख चुनावी गारंटियों में से पांच गारंटियों को मात्र सवा साल के कार्यकाल में पूरा किया है. सरकार ने पुरानी पैंशन को बहाल किया, महिलाओं को 1500 रूपये की पैंशन दी, युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपये का स्टार्टअप फंड बनाया, सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू की. इसके साथ साथ किसानों के कल्याण को देखते हुए दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गाय का दूध 45 रूपय तथा भैंस का दूध 55 रूपये खरीदा जा रहा है.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

कानून

अध्यात्म

google-add

कारोबार

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add