ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर ”फाइटर” गुरुवार, 25 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ”पठान” के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है. यह फिल्म पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में थी. आख़िरकार फ़िल्म रिलीज़ हो गई है और इसके पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘फाइटर’ पहले दिन ‘पठान’ जितनी कमाई नहीं कर पाई. ‘सैक्निल्क’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सभी भाषाओं में 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. छुट्टी न होने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. आज शुक्रवार, 26 जनवरी की छुट्टी है और अगले दो दिन वीकेंड है. लगातार तीन दिन की छुट्टी से फिल्म को फायदा हो सकता है और कमाई और बढ़ सकती है.
फाइटर का ओपनिंग डे कलेक्शन ऋतिक रोशन की पिछली एक्शन फिल्म ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ से कम है. वॉर ने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की. जबकि बैंग बैंग ने पहले दिन ही 27 करोड़ की कमाई की थी. फाइटर की बात करें तो खाड़ी देशों ने इस फिल्म को अपने देश में प्रदर्शित होने की अनुमति नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म यूएई में रिलीज होगी.
फिल्म फाइटर देशभक्ति पर आधारित है. फिल्म में 2019 में कश्मीर के पुलवामा हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले का जिक्र है. इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, तलत अजीज अहम भूमिका निभा रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार