पौराणिक दृष्टि से पाकिस्तान के लाहौर का नाम भागवान श्री राम के पुत्र लव के नाम पर रखा गया है. वहीं, कसूर शहर राम जी के दूसरे बेटे कुश के नाम से जोड़ा जाता है. कागजातों के अनुसार, 982 में हुदूद-ए-आलम में लाहौर का जिक्र किया गया था.
कांग्रेस नेता और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आज शुक्रवार को लाहौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री नकवी भी मौजूद रहे. राजीव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर लव की समाधि की तस्वीरें भी साझा की.

उन्होंने अपने एक्स पर ट्वीट कर लिखा ‘लाहौर के नगरपालिका रिकॉर्ड में दर्ज है कि इस शहर का नाम भगवान राम के बेटे लव के नाम पर रखा गया था और कसूर का नाम उनके दूसरे बेटे कुश के नाम पर रखा गया था. पाकिस्तान सरकार भी इस तथ्य को मानती है.” उन्होंने आगे कहा, “लाहौर के प्राचीन किले में भगवान राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है, और लाहौर का नाम भी उन्हीं के नाम पर पड़ा है. मुझे वहां प्रार्थना करने का अवसर मिला.”
लाहौर के प्राचीन क़िले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है । वहाँ प्रार्थना का अवसर मिला । साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं । मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था । pic.twitter.com/XUhyP0ZC67
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 6, 2025