नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में दबाव का माहौल बना रहा, हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए. वहीं एशियाई बाजार में आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है.
महंगाई दर के आंकड़ों के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,163.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 0.54 प्रतिशत टूट कर 16,177.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,096.77 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,772.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,137.58 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,961.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार में आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के नौ बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 97.67 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,984.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.21 प्रतिशत टूट कर 19,886.93 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,138 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,180.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. कोस्पी इंडेक्स फिलहाल 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,710.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं निक्केई इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 38,699.02 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,388.77 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,433.47 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.01 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 3,044.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार