नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ. वाई.एस परमार मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के अंतर्गत सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट यूनि” की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित है.
एस.डी.एम. नाहन सलीम आजम ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नाहन शहर के महाल हरिपुर में भूमि खसरा नंबर 152, 155, 157, 158, 159, 160, 2297/161, 162, 163, 164, 165 व 166, कुल रकबा तादादी 2205-14 वर्ग मीटर का अधिग्रहण प्रस्तावित है.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के अंतर्गत जनसाधारण के आक्षेप- सुझाव हेतु 12 मार्च को अपराहन 2.00 बजे नगर परिषद हॉल नाहन में बैठक आयोजित की जा रही है.
उन्होंने जनसाधारण को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपरोक्त बैठक में आकर अपने क्षेप व सुझाव प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि विफलता की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा एकतरफा निर्णय लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार