धर्मशाला: शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मकरोटी पंचायत में जल शक्ति विभाग द्वारा 80 लाख रूपये की लागत से तैयार उठाऊ पेयजल योजना लदबाड़ा के सुधारीकरण के अन्तर्गत नलकूप मकरोटी का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में समान विकास करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत को वरियता देते हुए शाहपुर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक साल में विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतो में विकास की नींव रखी है. उन्होंने कहा कि अगले 10-15 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को जनता के आशीर्वाद से मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शाहपुर की जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जाएंगे. शाहपुर की जनता की आवाज विधानसभा में हमेशा बुलंद की जाएगी, जिससे जनता अपने आप को ठगा सा महसूस न करें. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के दुःख दर्द को दूर करने के लिए समय समय पर खाद बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. सिंचाई की कूहलों को ठीक करके किसानों के खेतो तक पानी पहुचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से बनने बाली भैरू मकरोटी सड़क एवं पुल को जल्द तैयार कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा.
विधायक पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार पांच साल पूर्ण बहुमत से जनता की सेवा करेगी. उन्होने कहा कि आज विरोधी पार्टी धन बल के जोर पर जनता की चुनी हुई सरकार को तोड़ने के सपने देख रही है जो कि उनके सपने कभी पूरे नही होंगे. उन्होंने कहा कि जनता का दिया आशीर्वाद विपक्ष के नेताओं को रास नही आ रहा है और जनता के बहुमत को तोड़ने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डेढ़ साल में जनता की सेवा करके और उनके दुःख दर्द को समझ कर जनता के हितों में अहम फैसले लिए जिसके कारण उन्होंने जनता जे दिलो में अपनी जगह बनाई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार