कुल्लू: कुल्लू जिला में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. रविवार को पोलियो अभियान शुरू हुआ और बर्फबारी के बीच महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. नागराज पवार ने रविवार को यहां बताया कि कुल्लू जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर 29617 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई गई .
उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित 402 बूथ पर 28004 बच्चों को ,जबकि हाई रिस्क एरिया में सभी 196 बच्चों को और जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 10 ट्रांजिट बूथो पर 667 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई है.
उन्होंने बताया कि जिले में जीरो से 5 वर्ष आयु वर्ग के 31 521 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया था उन्होंने बताया कि जिले में लक्ष्य का 94.12 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ गिरने के कारण अविभावक कुछ बच्चो को बूथ तक नहीं ला पाए उन सभी बच्चों को कल यानी 4 व 5 मार्च को घर घर जा कर पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार