नाहन: राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण के तहत आज सिरमौर जिला में 0 से 5 आयु वर्ग तक के बच्चों को दो बून्द जिंदगी के यानि पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. भारी बारिश के चलते भी लोगो का जोश देखने लायक है और वो पोलियो बूथ पहुंच रहे हैं और पोलियो की दवा बच्चों को पिलवा रहे हैं. स्वास्थय विभाग जिला सिरमौर ने 538 बूथ और 11 ट्रांजिट स्थानों तथा 5 सचल टीमो के माध्यम से 60803 बच्चों को पोलियो कि बिमारी से बचाने हेतू दो बूंद पोलियो दवा का प्रबंध किया है.
नाहन में पोलियो अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने किया. डॉ अजय पाठक ने बताया कि आज के अभियान को देखते हुए सभी प्रबंध किये जा चुके हैं और सभी बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसके इलावा खराब मौसम के चलते जो बच्चे रह जायेंगे उन्हें कल घर घर जाकर दवा दी जाएगी. इसके इलावा बस स्टैंडों, जिला के प्रवेश दुआरों, औद्योगिक क्षेत्रों में भी बूथ बनाये गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार