नाहन: ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में 6 से 9 अप्रैल तक एशिया ओशियाना मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अन्य देशों के साथ साथ एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भी अपनी टीम भेजने जा रही है. इस टीम के लिए सिरमौर की अल्ट्रा मैराथॉन धावक सुनील शर्मा का चयन तकनीकी करने से हो हो सका था. लेकिन अब एक निजी कम्पनी ने उन्हें इसके ओपन केटेगरी में भेजा है जिसमे वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
सुनील शर्मा ने रविवार को नाहन में बताया कि इनका सपना है कि वो इस मैराथॉन से देश व अपने जिला के लिए पदक लेकर आएं.
धावक सुनील शर्मा ने बताया कि केनबरा मैराथॉन में अब वो ओपन केटेगरी से भाग लेंगे व देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्हें एक निजी कम्पनी ने इसके लिया स्पॉन्सर किया है और उनकी कोशिश रहेगी की वो देश के लिए कोई पदक इस मैराथॉन से जरूर लाएं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार