कुल्लू: लाहौल व कुल्लू घाटी में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. लाहौल जिला में ग्लेशियर गिरने के कारण चिनाव नदी का बहाव भी रुक गया है. जिला प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी किया है. नदी का बहाव रुकने से कुछ क्षेत्रों में तबाही के आसार भी बने हुए हैं. पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं.
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हैं. जिला पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सफर न करने की अपील की है. वहीं जिला कुल्लू के निचले क्षेत्रों में जहां जमकर बारिश हो रही है तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह जगह भूसंखलन हो रहा है तो वहीं सड़क मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो चुका है. बारिश का पानी नदी नालों की तरह सड़क मार्ग से बह रहा है. सरवरी नाले में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिस कारण हनुमानी बाग के समीप लाखों रुपए खर्च करके बनाई जा रही पार्किंग में भी पानी घुस आया.
लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने रविवार को बताया कि पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी होने के कारण ढलानदार पहाड़ी जो गांव जसरथ व जोबरग के बीच में हैं जहां से रूक रुक कर उपर पहाड़ी से हिमस्खलन हो कर चिनाब नदी में गिर रहा है. जिससे चिनाब नदी का बहाब रुक गया है. जिला पुलिस प्रशासन आप सब से निवेदन करता है की चिनाब नदी से सटे गांव जोबरांग, रापे, जसरथ, तड़ंग थिरोट इत्यादि के नागरिक सावधानी बरते एवं जिला पुलिस आप से निवेदन करता है की किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी या थाना में तुरंत सूचना दें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार