धर्मशाला: राज्य स्तरीय शिवरात्रि-2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया. मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल विशेष रूप में बैठक में उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर ने की.
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे जबकि समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिरकत करेंगे.
किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि उत्सव के आयोजन का धार्मिक तथा पुराणिक महत्व है और यह लोगों की आस्था से जुड़ा पर्व है. उन्होंने कहा कि उत्सव का आयोजन लोगों के सहयोग और भागेदारी से ही होता है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि, बैजनाथ के लोगों का उत्सव है. इसके आयोजन में सभी को शामिल कर उत्सव की शोभा को ओर बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि तैयारी का जायजा लिया गया है और लगभग सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि उत्सव बाबा बैजनाथ की पावनधरा का प्राचीन उत्सव है और इसे संजोय रखना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि उत्सव के बाद प्रदेश भर में मेलों और उत्सवों का आरम्भ होता है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से 12 मार्च तक हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया जायेगा. इस दौरान शोभायात्रा और झांकियां का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा और इस दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याएं होंगी.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्सव के दौरान ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में 5 दिन तक हवन का आयोजन किया जाएगा ताकि भगवान के आशीर्वाद से प्रदेश और क्षेत्र में खुशहाली बनी रहे. उन्होंने कहा कि उत्सव में प्रदेश के लोक कलाकारों और स्थानीय कलाकारों को अधिक अधिमान देना सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि मेले के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां, खेल गतिविधियों और बेबी शो का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष देवी चंद ठाकुर ने बताया कि चार मार्च को झूलों के स्थान की नीलामी होगी जबकि पांच और छह मार्च को स्टाल आवंटन किया जाएगा. इसके उपरान्त सीपीएस किशोरी लाल ने घिरथौली में पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाले ओबीसी भवन का शिलान्यास किया.
उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध रूप से पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार