नाहन: पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र में यमुना और गिरी नदी के संगम पर लगभग एक दर्जन ट्रक बाढ़ के पानी में फंस गए. दरअसल मूसलाधार बारिश की वजह से यमुना और गिरी नदियां उफान पर हैं. नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति है. ऐसे में यहां अवैध तौर पर नदी में खनन करने घुसे ट्रक फंस गए. ट्रैकों के साथ लगभग 12 लोग भी यहां फंसे थे. जिन्हें प्रशासन ने रविवार (3 मार्च) को रेस्क्यू कर लिया है.
जानकारी यह भी मिली है कि यहां नदियों के उफान में और भी कई ट्रक और ट्रैक्टर फंसे थे. लेकिन किनारो पर काम बहाव होने की वजह से बाकी ट्रक और ट्रैक्टर यहां से सुरक्षित निकालकर भाग गए. पिछली रात हुई मूसलाधार बारिश नदी नालों में भी उफान है. सिरमौर जिले की अधिकतर नदियां का जलस्तर बढ़ गया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई ट्रक और ट्रैक्टर बाढ़ में फंस गए हैं. यह ट्रक नदी की धाराओं के बीच खनन सामग्री लेने गए हुए थे. इस दौरान अचानक यमुना नदी का जलस्तर बढा और यह सभी लोग और ट्रेक्टर नदी पानी में फंस गए . हालांकि नदी में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है.
स्थानीय नायब तहसीलदार फरीद मोहम्मद ने जानकारी दी है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग एक दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया है इस प्रकरण में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार