कुल्लू: लाहौल स्पीति व कुल्लू घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. बारिश बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं. पहाड़ी दरकने से आम जनता की परेशानियां भी बढ़ चुकी हैं. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है. बर्फबारी के कारण केलांग, काजा, सुमदो, उदयपुर, तिंदी, सीसू सहित अटल टनल रोहतांग सहित सभी सड़क मार्ग बाधित हैं.
साउथ पोर्टल रोहतांग में सुबह तक दो फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी. वहीं कैलांग व उदयपुर में करीब 18 इंच बर्फबारी हुई है. अन्य स्थानों पर करीब एक फुट बर्फबारी हुई है.
वहीं मनाली के समीप नेहरू कुंड में गलेशियर गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है. वहीं मणिकर्ण घाटी के दूंखरा में पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया है. कुल्लू घाटी की अनेक चोटियां बर्फबारी से ढक गई हैं.
उदयपुर पंचायत प्रधान लक्ष्मण ने बताया कि गांव सलपट में वीर सिंह और अमर सिंह के रिहायशी मकान बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार