शिमला: सियासी घमासान में उलझी हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों को खुश कर दिया है. कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए की अधिसूचना शनिवार (2 मार्च) को वित विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने बीते 17 मार्च को प्रस्तुत बजट में डीए की घोषणा की थी. चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को अब 38 प्रतिशत डीए मिलेगा. इससे राज्य के अढ़ाई लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू मानी जाएगी.
वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार चार प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान मद में दिए जाने वाले अप्रैल के वेतन में दिया जाएगा. एक जुलाई 2022 से आगे का डीए एरियर खाते में डाला जाएगा और उसके लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. आदेश के मुताबिक एक जुलाई 2022 के बाद से अर्जित बकाया का भुगतान खाते में अलग-अलग आदेशों द्वारा निर्धारित तरीके से किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार