कुल्लू: थाना बंजार के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. चरस तस्करी का मामला बंजार में बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर में चरस बेचने का काम करता है.
पुलिस ने सूचना मिलते ही शेगलू बाजार स्थित सूरज कालोनी उस व्यक्ति के घर में दबिश दी जहां से पुलिस ने 240 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बलदेव सिंह पुत्र आही चन्द गांव जगेहड़ डाकघर पुजाली तहसील बंजार जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार