शिमला: रिश्वत के एक मामले में विजिलेंस ने शिमला के धामी में कार्रवाई करते हुए कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला गुरुवार देर शाम का है.
शिकायतकर्ता रमेश के अनुसार कानूनगो शिमला सर्किल धामी हरीश कुमार शर्मा ने उससे दस्तावेज जारी करने के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की. विजिलेंस की ओर से बिछाए गए जाल के अनुसार उसे 37 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अपने दो बेटों के नाम पर एक बीघा जमीन खरीदी. इस जमीन का नामांतरण बीते 28 फरवरी को उनके पुत्रों के पक्ष में तहसील धामी में कर दिया गया, लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें इसके दस्तावेज नहीं मिले.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दस्तावेज जारी करने के बदले कानूगो 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. वह पहले ही भी 8000 रुपए नकद और 5000 रुपए गूगल पे के माध्यम से ले चुका था और फिर बकाया बचे 37 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था.
विजिलेंस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विजिलेंस की टीम ने आरोपी कानूगो को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब विजिलेंस थाना शिमला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार