नाहन: जिला सिरमौर भाजपा ने पश्चिम बंगाल टीएमसी ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ नाहन में प्रदर्शन किया. भाजपा ने शहर में आक्रोश रैली निकालते हुए ममता बनर्जी की सरकार द्वारा किए जा रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राज्यपाल से ममता की सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है.
भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल टीएमसी की ममता बनर्जी की सरकार में पूरा प्रदेश अहकार कर रहा है . ममता की सरकार में ना महिलाएं सुरक्षित है ना गरीब लोग सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि ममता को सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है. ममता सरकार के गुरके लगातार प्रदेश में महिलाओं के साथ यौन शोषण कर रहे है नशे के कारोबार समेत गरीब लोगों के घर उजाड़ने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज संदेशखाली में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं पर बर्बरता कर रहे हैं महिलाओं का शील भंग कर रहे हैं महिलाओं का ममता सरकार में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार