ऊना: राज्यसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग करने वाले ऊना जिला के दो विधायकों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके उपरांत रोटरी चौक पर बागी विधायकों का पुतला भी फूंका गया.
दोनों विधायकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा है कि दोनों विधायकों की कांग्रेस में वापसी अब उन्हें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है. बता दें कि राज्यसभा के चुनाव में जिला ऊना के गगरेट और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सहोड़ ने कहा की विधायकों द्वारा उठाए गए कदम से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और कार्यकर्ता उन्हें अब पार्टी में एक भी मिनट देखना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यवाही बिल्कुल उचित है उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ विश्वास घात करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा मोर्चा खोला गया है. आने वाले समय में भी इस तरह की गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार