नाहन: सिरमौर जिला के पुलिस स्टेशन रेणुकाजी के प्रभारी जीत सिंह का पांवटा मे आकस्मिक निधन हो गया. इंस्पेक्टर जीत सिंह के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि जीत सिंह को पांवटा साहिब में अपने एक रिश्तेदार के घर पर सोते समय हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई हालांकि सही कारणों का पता पोस्टमार्टम आने के बाद चल सकेगा.
बताया यह भी जा रहा है कि पहले भी उन्होंने हृदय रोग का इलाज करवाया था. हालांकि विभाग से इस बारे पुष्टि होना बाकी है. 57 वर्षीय इंस्पेक्टर जीत सिंह पिछले कुछ वर्षों से सिरमौर जिला के विभिन्न थानों में तैनात रहे. रेणुकाजी से पहले वह पुरुवाला थाने में सेवाएं दे चुके हैं.
जानकारी के अनुसार वीरवार को एस एच ओ जीत सिंह पावटा साहिब में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे. यहां से उन्होंने अपने एक साथी के साथ धर्मशाला जाना था. जहां उनकी कोर्ट में एविडेंस थी. जीत सिंह को रात को सोते समय हार्ट अटैक आया और इस स्थिति में उनका देहांत हो गया. रिश्तेदारों को सुबह घटना का पता चला तो उन्हें पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया, मगर यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पांवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. डी एस पी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने भी थाना प्रभारी रेणुकाजी के निधन की पुष्टि की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार