शिमला: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और शोषण के खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार (1 मार्च) को शिमला सीटीओ में प्रदर्शन कर धरना दिया. इस धरने में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शामिल हुए.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण मामले में आरोपित शाहजहां शेख को उसकी गिरफ्तारी के बाद वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिलवा रही हैं. बिंदल ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ शाहजहां शेख जिस अकड़ के साथ पेश आ रहा है, उससे अंदाजा लगता है कि जेल के अंदर वह किस ठाठ के साथ रहेगा. डॉ बिंदल ने कहा कि 56 दिन तक फरार रहने के बाद अब शाहजहां शेख को ईडी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसके ऊपर संदेशखाली मामले को लेकर बलात्कार या बलात्कार के लिए प्रेरित करने की कोई भी धारा नहीं लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार की संदेशखाली मामले में दिए गए सन्देश देश और समाज के लिए बहुत साफ है. शाहजहां शेख को अब तक ममता बनर्जी की सरकार सेक्युलर प्रोटेक्शन ही दे रही थी और अब तो उसे लीगल प्रोटेक्शन भी दे दी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार