ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रसाद योजना के तहत प्रथम चरण में विस्तारीकरण का काम जल्द शुरू होने वाला है, इस बात की पुष्टि डीसी ऊना जतिन लाल ने की है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन 7 मार्च को प्रथम चरण के विस्तारीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे.
प्रथम चरण में विस्तारीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 24.55 करोड़ की राशि मंजूर की गई है, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. गौरतलब है कि विस्तारीकरण के इस काम के शुरू होने के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. जिसमें हजारों श्रद्धालु एक साथ दर्शन करने के लिए सुविधाजनक तरीके से खड़े हो पाएंगे और मां के दर्शन कर पाएंगे. कुल 3 फ्लोर डेवलप किए जाएंगे जिसमें दुकानदारों को दुकानें और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भव्य गलियारा बनाया जाएगा.
वही भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी विनोद शर्मा ने मन्दिर के विस्तारीकरण को 24 करोड़ रिलीज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया. जिसके कारण प्रसाद योजना का ये प्रोजेक्ट सिरे चढ़ पाया है. वही विनोद शर्मा ने कहा चिंतपूर्णी मन्दिर के विस्तारीकरण को लेकर जो सोच थी वो काफी समय पहले यंहा पर रहे मन्दिर अधिकारी अवनीश शर्मा की थी जो कि आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन अगर वे होते तो उन्हें काफी ज्यादा खुशी होती.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार