धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना धौलाधार परिसर एक की इकाई ने “चुनाव का पर्व, देश का पर्व” विषय पर वीरवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना आचार्य शिक्षा विभाग ने शिरकत की. इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में नागपुर से आए डॉ अनिल खरवंदे उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मलकीत सिंह एनएसएस समन्वयक ने की.
इस मौके पर डा. विवेक शर्मा ने कहा कि वोट का जो अधिकार है, वह संविधान ने हमें दिया है. हर पांच वर्षों में मतदाता अपनी सरकार चुनता है. अपने भविष्य को ध्यान में रखकर अपने प्रतिनिधि चुनता है. यह एक बड़ा अवसर होता है जो व्यक्ति को वास्तविक स्वतंत्रता का अनुभव कराता है. उन्होंने कहा कि हमें वोट करने से पूर्व चिन्तन करना होगा कि हमारे देश का जो भी प्रतिनिधित्व करेगा, जिसको हम वोट करेंगे वह कैसा हो. उसका व्यक्तित्व कैसा है. हमारा वोट उसी को ही जाए जो देश को प्रथम माने. जिसके लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि हो, जिसके लिए परिवार से पहले देश हो, उसी को ही हमारा वोट जाना चाहिए.
इस दौरान चुनाव आयोग का एक वीडियो जिसका शीर्षक था ‘मैं भारत हूं और भारत मुझ में है’ दिखाया गया. इस वीडियो में पहली बार वोट करने वाले युवाओं को शत प्रतिशत मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया. प्रथम सत्र के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना ने सभी स्वयंसेवकों को लोकतांत्रिक मर्यादाओं में श्रद्धा रखने को प्रेरित किया. उन्होंने धार्मिक, आर्थिक, जातीय, सामुदायिक इस तरह के कई प्रलोभन से मुक्त होकर निर्भीक भाव से मतदान करने की शपथ दिलाई.
वहीं द्वितीय सत्र में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुये स्वयंसेवकों ने विविध प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव सबके सामने साझा किये. इस सत्र में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा समा बांध दिया.
तृतीय सत्र में आगामी विशेष एनएसएस शिविर के विषय में चर्चा की गई. चर्चा करते हुए सभी स्वयंसेवकों ने विविध तरह के सुझाव दिए. कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि मार्च के द्वितीय सप्ताह में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता कैंप, समाज में जन जागरण अभियान, विशेष व्याख्यान आदि कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास रहेगा.
एनएसएस की नई कार्यकारिणी घोषित
अंतिम सत्र में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. आगामी सत्र के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना धौलाधार परिसर एक की इकाई का नेतृत्व सिमरन को सौंपा गया. इसके अतिरिक्त हेमराज एवं दीपशिखा को इकाई का उपाध्यक्ष घोषित किया गया, नेहा कुमारी सचिव, आस्था शर्मा महासचिव, संगम एवं ज्योति धीमान यूनिट लीडर, ईशान एवं सरस्वती ड्रिलिंग इंचार्ज, अनुशासन समिति तरुणेश शर्मा, सांस्कृतिक समिति स्मृति धीमान, प्रियंका, रितिक, चलचित्र समिति वैशाली, आकाश, मीडिया समिति तेनजिंग आंगमो, प्रीति जबकि स्टोर एवं तकनीकी समिति में अजय, आदित्य एवं पलक को जिम्मेदारी दी गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार