कुल्लू: सतारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनकी भूमि की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. चर्चा यह है कि यह कार्रवाई विधायक रवि ठाकुर के कांग्रेस सरकार के साथ न जाने के कारण हुई है. लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की मनाली के रांगड़ी में पुश्तेनी जमीन को जोड़ने वाली सड़क वन विभाग ने अचानक बन्द कर दी है.
ऐसे में वन विभाग की टीम के रांगड़ी पहुंचते ही माहौल गर्मा गया. हालांकि वन विभाग का कहना है की यह मामला पुराना है लेकिन अब चर्चा यह है कि सरकार का साथ न देने से यह कार्रवाई हुई है.
वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें महिला वन कर्मियों से पूछ रही है कि यह रास्ता किस ने बंद किया. महिला स्टे ऑर्डर भी दिखाती हुई नजर आ रही है और अधिकारी से पूछ भी रही है. वन विभाग की माने तो यह सड़क वन भूमि में बनी है और इसे पहले भी बन्द किया था. वन विभाग की यह कार्रवाई सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है.
वन विभाग मनाली के आरओ चेत राम ने बताया कि यह पुराना मामला है. सड़क वन भूमि में बनी है.
डीएफओ एंजल चौहान ने कहा कि रवि ठाकुर का वन विभाग के साथ 2013 से यह मामला चला हुआ है. उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2022 को वन विभाग ने इस सड़क को बन्द करने के आदेश दिए थे. आदेश का पालन करते हुए सड़क बन्द कर दी थी लेकिन इसे फिर से खोल दिया था. आज वन विभाग ने पत्थर की दीवार लगाकर फिर से सड़क को बन्द कर दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार