धर्मशाला: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र से 15 भाजपा विधायकों को निष्कासित करना लोकतंत्र की हत्या है. प्रदेश की सुक्खू सरकार जहां प्रदेश में तानाशाह तरीके से काम कर रही है. वहीं विधानसभा में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए भाजपा के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया.
वीरवार को जारी प्रेस बयान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस नेता सरकार में सब ठीक होने की बात कह रहे हैं, वहीं वीरवार को ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नाराज विधायकों की बात को जायज ठहराया है. इससे स्पष्ट है कि सरकार व संगठन में समन्वय न होने की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जहां सरकार के स्थिर होने की बात कह रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के यह दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के लिए डैमेज कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है, जिसने झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाई थी. झूठी गारंटियां पूरी न होने से प्रदेश की जनता हताश व निराश थी, जिसके चलते प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक भी नाराज चल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने धक्केशाही से बजट पारित किया है.
राकेश शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत उपरांत विधानसभा से 15 भाजपा विधायकों को निष्कासित नहीं किया गया होता तो प्रदेश की सूक्खू सरकार उसी दिन गिर जाती. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के विधायक व मंत्री ही सरकार के साथ नहीं है, तो प्रदेश की जनता, सरकार से क्या उम्मीद कर सकती है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार