शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के पर्वतीय इलाकों में बीती रात हल्का हिमपात हुआ है. वहीं पर्वत श्रंखलाओं पर बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है.
वहीं राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है तो कहीं बादल छाए हैं. राजधानी शिमला में बूंदाबांदी हो रही है. हंसा में पांच सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 0.5 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है. केलांग और कुफ़री में भी बर्फ़बारी दर्ज की गई. इससे राज्य में शीतलहर बढ़ गई है और मार्च महीने में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने आज व कल राज्य में ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने, ओलावृष्टि और भारी बारिश की आशंका जताई है. मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे में प्रदेश की यात्रा करने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. तीन मार्च को बिजली कड़कने का येलो अलर्ट रहेगा. छह मार्च तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अंदेशा है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के मौसम में यह बदलाव आया है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन राज्य में बारिश और बर्फबारी होने का संभावना बनी हुई है.
शुक्रवार को लाहौल स्पीति जिला केलांग में न्यूनतम तापमान -2.4 डिग्री, केलांग में – 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 8, सुंदरनगर में 10.1 डिग्री, भुंतर में 10.2 डिग्री, कल्पा में 2 डिग्री, धर्मशाला में 11.2 डिग्री, ऊना में 10.6 डिग्री, नाहन में 10.9 डिग्री, पालमपुर में 9.5 डिग्री, सोलन में 7.4 डिग्री, मनाली में 6.4 डिग्री, बिलासपुर में 11.6 डिग्री, मंडी में 10.2 डिग्री, कुफरी में 5.5 डिग्री, डलहौजी में 7.4 डिग्री, नारकंडा में 4.3 डिग्री, भरमौर में 8.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 4.9 डिग्री, धौलाकुआं में 10.7 डिग्री, सराहन में 7 और देहरा गोपीपुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार