हिमाचल प्रदेश में सियासी अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमाचल में राजनीतिक संकट समाप्त होने की बात कही. परंतु, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचकूला में छह बागी विधायकों से मिलकर इन सभी बातों पर फिर से सवाल उठा दिए हैं. विक्रमादित्य हाई कमान से मिलने के लिए दिल्ली भी रवाना हो गए हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने छह कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी. जिसे लेकर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं की प्रक्रिया सामने आ रही है. हिमाचल कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि विधायकों के निष्कासन पर जल्दबाजी की गई है.