चर्चा है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही शादी करेंगी. तापसी पिछले 10 साल से बॉयफ्रेंड और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब ये कपल इस रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने वाला है और इनकी शादी की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. वहीं अब इन खबरों पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
तापसी ने मीडिया से कहा, ‘मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी कोई सफाई नहीं दी है और भविष्य में भी कभी नहीं दूंगी.’ हालांकि तापसी ने रिएक्ट तो किया है, लेकिन वह शादी करेंगी या नहीं, इस बारे में उन्होंने कोई साफ जानकारी नहीं दी है.
हाल ही में एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि तापसी और माथियास मार्च में राजस्थान के उदयपुर में सिख और ईसाई दोनों रीति रिवाजों से शादी करेंगे, जहां केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद होंगे और किसी भी बॉलीवुड अभिनेता को शादी में आमंत्रित नहीं किया जाएगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ में नजर आएंगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार