शिमला: भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सिंकदर कुमार ने बुधवार को शिमला में कहा कि चुनाव में प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र जारी करती है. भाजपा अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश की अध्यक्षता में संकल्प पत्र अभियान का शुभारंभ किया गया है.
राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर बुधवार को हिमाचल प्रांत के संकल्प पत्र अभियान का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसमें प्रांत की तीन तरह की टोली इसमें मैनेजमेंट देखेगी. इस संकल्प पत्र में जनजन की भावना इसमें आए. उन्होंने कहा कि जन-जन की भावनाओं को चाहे युवा हो, चाहे महिला हो, रोजगार हो, चाहे गरीब हो, चाहे किसान हो, बागवान हो, शिक्षक हो, व्यापारी हो, उद्योगपति हो, आदिवासी हो, दलित हो, छात्र हो, कर्मचारी हो. हर एक व्यक्ति के सुझाव हम संकल्प पत्र में लेंगे. उनको समाहित करेंगे और उन सभी सुझावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी.
दरअसल भाजपा ने इस अभियान का 26 फरवरी को केंद्रीय स्तर पर शुभारंभ किया था. वहीं हिमाचल प्रदेश में ये अभियान 15 मार्च तक चलेगा. सिकंदर ने कहा कि तीन टाइप के सजेशन जो इस अभियान के माध्यम से हम लेंगे. सोशल मीडिया जैसे नमो ऐप, सोशल मीडिया के अन्य माध्यम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वॉट्सऐप इनके माध्यम से भी प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगेंगे. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव ना भेज सकें तो एक सजेशन बॉक्स जिसके माध्यम से लिखित रूप में अपने सुझाव इस सजेशन बॉक्स में ड्रॉप कर सकता है. उन्होंने कहा कि 9090902024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव दे सकेंगे. मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी इस संकल्प पत्र को लॉन्च करेगी.
राज्यसभा सांसद डॉ. सिंकदर कुमार ने पत्रकार मित्रों से भी आग्रह करते हुए कहा कि संकल्प पत्र के लिए सुझाव आप दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि 3 से 5 मार्च के बीच में एलईडी वैन लोकसभा क्षेत्र में घुमेंगी और जिसके माध्यम से सजेशन बॉक्स में जनता अपने सुझाव दे सकेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक वर्कशॉप जिसमें मंडल के संयोजक, जिला के संयोजक और 18 प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक उनकी एक वर्कशॉप होगी और प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ.क्टर बिंदल, जयराम ठाकुर और पूरे प्रदेश की टीम इस पर वर्कशॉप में रहेंगी. उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक इस अभियान पूर्ण करना है.
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र पर प्रतिदिन 10 रूट पर जो गाडी चलेगी उसमें 10 सजेशन बॉक्स उस गाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से यह तय किया गया है कि 1 करोड़ से ज्यादा सजेशन लोगों से लेंगे और छह हजार सजेशन बॉक्स पूरे देश भर में लेने के लिए रखे जाएंगे. सजेशन बॉक्स के माध्यम से जो सुझाव हमारे पास आ जाएंगे उनका कंपैरिजन और प्रॉपर डॉ. क्युमेंटेशन करके उनको नमो ऐप पर अपलोड करेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार