नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (गुरुवार) अपने पूर्ववर्ती और 1977 में देश की पहली गैरकांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री बनने वाले मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर याद किया. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ” श्री मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वो भारतीय राजनीति के एक दिग्गज, ईमानदारी और सादगी के प्रतीक हैं. उन्होंने देश की अत्यंत समर्पण के साथ सेवा की. पिछले मन की बात एपिसोड के दौरान मैंने उनके बारे में यही कहा था.”
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद जब देश में जनता पार्टी की 1977 पहली बार गैरकांग्रेस सरकार बनी तो वो उसके प्रधानमंत्री थे. हालांकि ज्यादा समय तक वह पद पर नहीं रह पाए और सरकार गिर गई. मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था. उन्होंने 10 अप्रैल, 1995 को आखिरी सांस ली.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार