धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में अब उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल पाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन एचपीसीए की ओर से तेज व स्पिन गेंदबाजों की खोज को लेकर टेलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. इसके तहत अंडर-20 युवक-युवतियों के प्रदेश भर के पांच विभिन्न स्थानों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे.
इसमें पहला ट्रायल 15 मार्च को शिमला में स्थित एचपीसीए के गुम्मा कोटखाई क्रिकेट स्टेडियम, 17 मार्च को मंडी जिला के एमएसएलएम कॉलेज मैदान सुंदरनगर, 19 मार्च को ऊना जिला के इंदिरा स्टेडियम ऊना व 21 मार्च को जिला कांगड़ा के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. चयनित खिलाड़ियों को एचपीसीए की ओर से भविष्य में बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के 53 सब-सेंटर और नौ जिला स्तरीय एकेडमी चलाई जा रही हैं. जिनमें लगभग 1800 पुरुष और महिला खिलाड़ियों को भविष्य की क्रिकेटर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं को तलाशने की कड़ी में एचपीसीए ने एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. जिसमें तेज और स्पिन गेंदबाजों को चुना जाएगा. जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर ट्रायल होंगे. चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एचपीसीए द्वारा प्रशिक्षण व तैयारी करने की उचित मदद प्रदान की जाएगी. जिससे उन्हें भविष्य के बेहतरीन क्रिकेटरों के रूप में विकसित किया जा सकें.
उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम होनी चाहिए, एक सिंतबर 2004 के बाद जन्मे युवक-युवतियां ही ट्रायल में भाग ले पाएंगे. इसके अलावा हिमाचली बोनोफाईड, बर्थ क्वालिफिकेशन में बर्थ सर्टिफिकेट व एजुकेशन क्वालिफिकेशन इसके तहत एक वर्ष तक संबंधित क्रिकेट ऐसोसिएशन के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले छात्र होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, डिजिटल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एक वर्ष से हिमाचल में अध्ययन करने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोनोफाईड हिमाचली और पैन कार्ड भी ला सकते हैं. उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि युवा क्रिकेटरों को तराशने के लिए टेलेंट हंट प्रोग्राम फॉर फास्ट एंड स्पिन वॉलर शुरू किया जा रहा है. 15 मार्च से युवक-युवतियों को ट्रायल का मौका रहेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार