धर्मशाला: दिल्ली में रहने वाली पहाड़ी महिलाओं के शीर्ष संगठन हिमाचल मित्र मण्डल की कमान इस बार सीमा शर्मा को सौंपी गई है. संगठन के वार्षिक चुनावों में सीमा शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया. वहीं इन चुनावों में नीना शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्र प्रभा और नीलम शर्मा को उपाध्यक्ष, गीता शर्मा को सलाहकार, अनीता शर्मा को महसचिव, सह-सचिव आशा शर्मा, सचिव दिनेश ठाकुर, संगठन सचिव रेणु ऐरी, प्रचार सचिव दनेश कुमारी, लेखा परीक्षक मनसा ठाकुर, सीमा कुमारी को कोषाध्यक्ष तथा भारती शर्मा को सह-कोषाध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा 15 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों में नीना देवी, नीलम खजुरिया, जमुना देवी, सुनीता देवी, वर्षा ठाकुर, चिंतना राणा, दया कुमारी, सरला देवी, नेहा भारद्वाज, सकीना देवी, शीला ठाकुर, नितिन शर्मा, मीना देवी, संतोष कुमारी व मीना ठाकुर शामिल हैं.
उधर चुनावों के बाद संगठन की महासचिव अनीता शर्मा ने बताया कि हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की एकमात्र महिलाओं द्वारा संचालित संस्था है जो सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों को करने में प्रदेश की अन्य संस्थाओं में सबसे अग्रणी है. यह संस्था सामाजिक गतिविधियों के जरिए दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे हिमाचलवासियों को एकजुट करने के साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने व संरक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभा रही है. यह संस्था हिमाचल की अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के उत्थान हेतु भी अपना योगदान देती रही है.
उन्होंने कहा कि मित्र मण्डल ने अपनी स्थापना से अब तक 15 से ज्यादा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जिला मंडी जन कल्याण सभा के साथ सहयोग लगाए हैं. हिमाचल मित्र मण्डल द्वारा कोविड-19 की वैश्विक महामारी के समय में भी दिल्ली/एनसीआर में रह रहे हिमाचल के कोविड पीड़ित लोगों को राशन, आक्सीजन व अन्य जरूरी चीजें उनके घरों तक पंहुचाई व असमय काल के ग्रास में समा गये कुछ महानुभावों का अंतिम संस्कार के पुण्य कार्य को भी अंजाम दिया जबकि उस माहौल में उनके सगे सम्बन्धी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आने में असमर्थ थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार