हिमाचल राज्यसभा के नतीजों के बाद शुरू हुआ बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस में उठापठक का दौर जारी है. मंत्री और विधायकों की नाराजगी के बीच हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कांग्रेस ऑब्जर्वर्स से अपने इस्तीफे की पेशकश की है।
पहले वीरभद्र सिंह के बेटे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों के अनुसार सुक्खू ने सरकार को बचाने के लिए पार्टी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश की है.
सीएम सुक्खू ने विधायकों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए यह फैसला लिया है. लेकिन अभी तक इस पर कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.