धर्मशाला: 72वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स मीट के पहले ही दिन हिमाचल पुलिस ने शानदार आगाज किया है. हिमाचल ने बास्केटबॉल के पहले ही मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए गुजरात पुलिस को 81-65 से हरा दिया है. महाराष्ट्र के नागपुर में शुरू हुई 72वीं ऑल इंडिया पुलिस वालीबॉल कलस्टर में हिमाचल पुलिस ने शानदार आगाज करते हुए सोमवार (26 फरवरी) को गुजरात पुलिस को 81-65 से हराया. टीम कोच कुलदीप ठाकुर ने बताया कि मैच के दौरान शाहरुख ने 18 अंक, प्रिंस ने 15, संजीव, संतोष और अशोक ने 12-12 अंक प्राप्त किए.
टीम कोच कुलदीप ठाकुर ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में हो रही 72वीं ऑल इंडिया पुलिस वालीबॉल कलस्टर में हिमाचल प्रदेश पुलिस की बास्केटबॉल टीम भाग ले रही है. नेशनल लेवल के इवेंट में भाग लेने से पहले टीमों के लिए धर्मशाला में हुए कोचिंग कैंप में भाग लिया था. नागपुर में ऑल इंडिया पुलिस वालीबॉल कलस्टर प्रतियोगिता 26 फरवरी से दो मार्च तक चलेगी. उन्होंने बताया कि टीम ने पहले मैच से बेहतरीन आगाज किया है, अब आगामी समय में भी अच्छे मैचों की उम्मीद है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर माह में पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय पुलिस गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश पुलिस की प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल टीम का चयन किया गया था. कोच कुलदीप ठाकुर ने बताया कि टीम का अगला मैच आईटीबीपी के साथ मंगलवार को होगा. टीम कोच कुलदीप ठाकुर ने फोन पर बताया के टीम से अगले मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार