धर्मशाला: हिमाचल पर्यटन विभाग के सहयोग से धर्मशाला के होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन द्वारा ट्रैवल पार्टनर्स का पहला रोड शो सोमवार (26 फरवरी) को आयोजित किया गया. इससे नोर्थ जोन में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने को लेकर रणनीति बनाई गई तथा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. यह रोड शो मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तरी भारत के 25 से 30 ट्रैवल एजेंटों के लिए आयोजित किया गया. इसमें भागसूनाग-मैकलोडगंज और धर्मशाला के लगभग 20 प्रमुख होटलों के व्यवसासियों ने भाग लिया.
समारोह की अध्यक्षता जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, एडीटीओ संजय शर्मा, पर्यटन निरीक्षक देवाशीष और पूर्व मेयर ओंकार नेहरिया ने की. डीटीडीओ धीमान ने होटल व्यवसायियों और एजेंटों को क्षेत्र में उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी और क्षेत्र में पर्यटकों के आरामदायक और यादगार प्रवास को सुनिश्चित करने में पर्यटन विभाग और प्रशासन के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. विजिटिंग एजेंटों और होटल व्यवसायियों के बीच बहुत उपयोगी चर्चा हुई और एक-से-एक व्यापारिक सौदे हुए. इसके साथ ही स्प्रिंग कार्निवाल में पर्यटन विभाग द्वारा सभी एजेंटों और भाग लेने वाले होटल व्यवसायियों को हिमाचली टोपी और स्टोल देकर सम्मानित किया गया.
महासचिव विवेक महाजन ने उपाध्यक्ष राजेश शंगारी के साथ रोड शो को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए. इस मौके पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अपर धर्मशाला का अध्यक्ष अश्वनी बांबा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार