देश में जब-जब आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा, उसमें चंद्रशेखर आजाद का नाम जरूर लिया जाएगा. किस तरह उनका नाम सुनते ही अंग्रेजों की रूह कांप जाती थी. आज 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि है, देश उन्हें नमन कर रहा है. आइए इस मौके पर जानते हैं देशभक्त क्रांतिकारी चंद्रशेखर के जीवन से जुड़े कुछ खास पहलू…
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1960 को भाबरा गांव, अलीपुर जिला, मध्य प्रेदश के ब्राहाण परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था. उनके पिता का नाम सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था. आजाद का बचपन जनजातीय समाज के संपर्क में गुजरा था. जिसके चलते वहां उन्होंने बच्चों के साथ धनुष-बाण चलाना सीखा था. उनकी निशानेबाजी की आज भी चर्चा होती है. इसके साथ ही वह आजादी और बलिदान से जुड़ी कुछ कविताएं भी लिखते थे, जिसकी कुछ पंक्तियां ‘दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे… आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे…’ आज भी लोगों के बीच प्रसिद्ध है.