ऊना: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू की अचानक तबीयत बिगड़ जाने का समाचार है. जानकारी के अनुसार सोमवार को विधायक सुबह करीब (10:30) बजे शिमला को जा रहे थे. जहां इन्होंने राज्यसभा के लिए वोटिंग करनी थी. वह मुख्यमार्ग नंदपुर कुठियाड़ी से गुजरते समय नंदपुर स्तिथ एक रेस्टोरेंट में रुक गए. उसी दौरान किसी अधिकारी का फोन आने पर जब उनसे बात कर रहे थे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई ओर चक्कर आने से बेहोशी की हालत में गिर पड़े. बताया जा रहा है की इस दौरान विधायक की छाती पर अचानक दर्द उठा ओर बेहोशी की हालत में चक्कर आने के बाद गिर पड़े.
उक्त घटना के वाद पीएसओ व अन्य लोग विधायक को तुरंत सिविल हॉस्पिटल अम्व ले गए. डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार करने के वाद क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उन्हें निजी हॉस्पिटल होशियारपुर पंजाब ले गए. बीएमओ अम्ब डॉक्टर राजीव गर्ग से बात करने पर उन्होंने बताया की विधायक को प्राथमिक उपचार के वाद आगे रेफर कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जनता को ज्यादा घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि बीमारी को जल्द काबू में ले लिया जाएगा. उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तक विधायक की तबीयत में सुधार हो गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार