शिमला: राजधानी शिमला के मॉलरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने रेस्टोरेंट के कर्मचारी की तेजधार हथियार (गंडासी) से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिमला पुलिस ने सतिंदर पाल नाम के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे शिमला ले आई है. आज (27 फरवरी) उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सदर थाना शिमला में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और शिमला के मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था. रविवार की बीती रात अभियुक्त ने ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह पहले कसुम्पटी गया, फिर बस स्टैंड से चंडीगढ़ होते हुए सिरसा जा पहुंचा था. शिमला पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मोबाइल लोकेशन व अन्य इनपुट के जरिये सोमवार बीती रात उसे सिरसा में दबोच लिया.
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार बीती रात अभियुक्त को सिरसा से गिरफ़्तार कर लिया गया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि आरोपी ने रेस्टोरेंट कर्मी मनीष (21) निवासी कोटी, कुपवी (चौपाल) की जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी. मनीष करीब एक साल से मॉलरोड के एक रेस्तरां में काम कर रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया कि रेस्तरां के साथ लगते कैफे में दिसंबर 2023 से काम कर रहे सिरसा (हरियाणा) के सितेंद्र पाल सिंह ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी कैफे में चोरी का प्रयास कर रहा था.
शीशा टूटने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी बाहर निकले तो देखा मनीष लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़ा था. खून बह रहा था. पुलिस कर्मियों ने मनीष को उठाया और आईजीएमसी ले गए. यहां उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक खून बहने से मनीष की मौत हो गई. दरअसल मनीष रेस्तरां में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था. परिवार का वह इकलौता बेटा था.
आईजीएमसी में मनीष की मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों ने सोमवार को हंगामा किया. इससे पहले मॉल रोड पर भी उनकी पुलिस से बहस हुई. परिजन पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और हथियार भी जब्त कर लिया है. बता दें कि यह मामला सोमवार को हिमाचल विधानसभा में भी जोर शोर से गूंजा.
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक दल ने मामला उठाया. विपक्ष ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार