नाहन: पोलियो से भारत मुक्त हो चूका है लेकिन पड़ोसी देशों में हाल ही में पोलियो के मामले आने से सतर्कता के चलते तीन मार्च को पोलियो दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बून्द पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसी आयोजन को लेकर सोमवार (26 फरवरी) नाहन में स्वास्थय विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमे संबंधित विभागों के साथ समाजसेवी संस्थाओं को शामिल किया. इस बैठक में पोलियो दिवस पर होने वाले आयोजन के लिए चर्चा व योजना बनाई गयी ताकि कोई भी बच्चा इस दवा लेने से छूट न जाये.
बीएमओ नाहन डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त घोषित हो चूका है लेकिन कुछ देशों में इसके मामले आने से सतर्कता के नाते पोलियो दिवस आयोजित हो रहा है. नाहन सहित जिला के औद्योगिक क्षेत्रों. प्रवासी श्रमिकों आदि के बच्चों को दवा वितरण समुचित हो सके इसके लिए यह अहम बैठक रखी गयी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार