शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार (26 फरवरी) अपरान्ह दो बजे शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल भाजपा ने शिमला के मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी मनीष की नशंस हत्या और विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के मॉल रोड में रेस्टोरेंट कर्मी की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. रेस्टोरेंट कर्मी को बड़ी बर्बरता से मौत के घाट उतारा गया है. यह वारदात पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुई.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. इस वारदात से राज्य की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है. इस घटना का मृतक भाजपा विधायक बलबीर वर्मा के विधानसभा क्षेत्र का निवासी है और इस हल्के के लोग भारी संख्या में शिमला में जुट कर आना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना था कि प्रदेश की राजधानी और पर्यटन स्थल में ऐसी वारदात हो जाना चिंता पैदा करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दुरूस्त करने की जरूरत है. सतापक्ष विधायक सुधीर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं. बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ मारपीट हुई है.
संसदीय कार्यमंत्री हषर्वधन चैहान ने कहा कि शिमला में युवक की हत्या का मामला बेहद गंभीर है और विपक्ष कानून व्यवस्था पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस मुददे को सदन में उठा सकता है तथा सरकार इसका जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक सुधीर शर्मा के मामले में सरकार उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है और विपक्ष को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी कि सुधीर शर्मा सदन में मौजूद हैं और विपक्ष के सदस्य उनके प्रवक्ता नहीं हैं. सुधीर शर्मा ने सदन में कहा कि उनको मिली धमकियों की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मसले पर उन्होंने डीजीपी से बात की थी. सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा हल्के चौपाल की कुपवी का 21 वर्षीय युवा मुनीष माल रोड रिपोर्टिंग रूम के सामने रेस्टोरेंट में नौकरी करता है. उसी रेस्टोरेंट के बगल वाले रेस्टोरेंट में नौकरी करने वाला एक अन्य कर्मचारी चोरी करने के इरादे से उसके रेस्टोरेंट में आता है. जैसे इसने दरबाजा खोला तो उसने हथियार से वार किया. खून से लथपथ ये लड़का पुलिस रिपोर्टिंग रूम की ओर भागा. रिपोर्टिंग रूम के दरबाजे का शीशे तोड़े फिर पुलिस वाले उठे और उसको अस्पताल ले गए.
बलवीर वर्मा ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल कसुपंटी के बाद बस स्टैंड आया और फिर चंडीगढ़ पहुंच गया. प्रदेश की पुलिस इसे फरार होने से नहीं रोक पाई. उन्होंने यह भी कहा कि युवक की बड़ी नृशंसता से हत्या की गई है. उनका कहना था कि जैसे मूली गाजर भी नहीं काटते, वैसे उसे उसे मौत के घाट उतारा गया है. बलवीर वर्मा ने कहा कि कुपवी के लोग शव को तभी ले जाएंगे, जब कातिल पकड़ा जाएगा. इस पर शिमला शहरी के विधायक हरीश जनार्था ने कहा कि यह बहुत दुखदायी घटना है. उन्होंने कहा कि य वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और सीसीटीवी की रिपोर्ट आ गई तथा कातिल की पहचान कर ली गई है. पुलिस की तीन टीमें उसे पकड़ने में लगी हैं और जल्द उसे गिरफत में लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार