मुंबई: ‘कैप्टन मार्वल” फेम एक्टर केनेथ मिशेल का निधन हो गया है. मिशेल कई वर्षों से एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमारी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे. वे सिर्फ 49 साल के थे. यह जानकारी एक्टर के परिजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी है.
केनेथ मिशेल के परिवार की ओर से शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, ‘बहुत भारी मन से हम आपको बता रहे हैं कि केनेथ अलेक्जेंडर मिशेल अब इस दुनिया में नहीं हैं.’ बयान में आगे कहा गया, ”पिछले पांच साल से केनेथ एएलएस की विनाशकारी बीमारी से जूझ रहे थे. वह हर पल को जीने में कामयाब रहे. उनका दृढ़ विश्वास था कि हर दिन खास है और हम कभी अकेले नहीं होते. उनका प्रेम, करुणा और सद्गुण का व्यक्तित्व सभी के लिए एक महान उदाहरण है.’
अभिनेता केनेथ मिशेल का जन्म 1974 में टोरंटो में हुआ था. उन्होंने ‘स्टार ट्रेक’ और ‘कैप्टन मार्वल’ जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने टीवी जगत में भी खूब काम किया. उन्हें ‘स्टार ट्रेक : डिस्कवरी’, ‘कैप्टन मार्वल’ और ‘जेरिको’ से खास पहचान मिली है. उन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया था. 24 फरवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली. अभिनेता मिशेल के परिवार में पत्नी सुजैन, दो बच्चे, माता-पिता और भाई हैं. केनेथ मिशेल के फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को दर्शक हमेशा याद रखेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार